चार दिन में गेहूं खरीद बढ़ाएं, अन्यथा होगी कार्रवाई
Basti News - बस्ती में, डीएम रवीश गुप्ता ने गेहूं खरीद की प्रगति जानने के लिए औचक निरीक्षण किया। मंडी में केवल पांच प्रतिशत गेहूं की खरीद हुई है, जो बहुत कम है। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों को युद्ध स्तर पर खरीद...

बस्ती, निज संवाददाता। डीएम रवीश गुप्ता गेहूं खरीद की प्रगति जानने के लिए मैदान में उतरे। उन्होंने गुरुवार को मंडी परिषद स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी खरीद एजेन्सियों को युद्ध स्तर पर खरीद कराने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर गेहूं का खरीद होना पाया गया। समीक्षा में पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक केवल पांच प्रतिशत ही गेहूं की खरीद हो पाई है, यह सबसे कम है। डीएम ने कहा कि मंडी के साथ साथ समूचे जनपद में गेहूं खरीद का प्रतिशत ठीक नहीं पाया गया है। उन्होंने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि गेहूं की खरीद युद्ध स्तर पर कराएं। यदि चार दिन में गेहूं का प्रतिशत ठीक नहीं हुआ तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।