DM SP inspected basti jail nothing got in one and half hour checking डेढ़ घंटे तक डीएम-एसपी ने कराई बस्‍ती जेल की तलाशी,जानिए क्‍या मिला, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsबस्तीDM SP inspected basti jail nothing got in one and half hour checking

डेढ़ घंटे तक डीएम-एसपी ने कराई बस्‍ती जेल की तलाशी,जानिए क्‍या मिला

डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला कारागार पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी कराई। हालांकि तलाशी में कुछ भी...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , बस्‍ती Thu, 13 Feb 2020 05:39 PM
share Share
Follow Us on
डेढ़ घंटे तक डीएम-एसपी ने कराई बस्‍ती जेल की तलाशी,जानिए क्‍या मिला

डीएम आशुतोष निरंजन व एसपी हेमराज मीणा गुरुवार को दोपहर बाद तीन बजे भारी पुलिस बल के साथ अचानक जिला कारागार पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों ने बैरकों की सघन तलाशी कराई। हालांकि तलाशी में कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हो सकी।

अधिकारियों के पहुंचते ही जेल में हड़कंप मच गया। एक-एक करके जेल की सभी बैरकों और बंदियों की तलाशी कराई। पेशी से लौटे बंदियों की भी तलाशी कराई गई। सीएमओ डॉ. जेएन त्रिपाठी ने बंदियों के लिए बनाए गए भोजन की भी जांच किया। डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया, लेकिन सब कुछ सामान्य मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।