घर में लटकता मिला था विवाहिता का शव, दहेज हत्या का केस
Basti News - हर्रैया थानाक्षेत्र में सविता की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। सविता की शादी पांच साल पहले हुई थी और उसके ससुरालियों ने दहेज के लिए उसे...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हर्रैया थानाक्षेत्र हाही पांडेय गांव में शुक्रवार को सविता की हुई मौत के मामले में हर्रैया पुलिस ने शनिवार को पति समेत सात लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। नगर थानाक्षेत्र कोठवा भरतपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी सविता की शादी हर्रैया थानाक्षेत्र हाही पांडेय गांव निवासी पंकज संग पांच वर्ष पूर्व हुई थी। शादी के बाद ससुरालियों ने दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करते थे। उनकी बेटी से दो लाख रुपये, चेन, अंगूठी, बुलेट, फ्रिज-कूलर मांग करते थे। सविता तीन वर्ष एक बेटा सारांश हैं।
शुक्रवार को दोपहर 12 बजे दामाद पंकज, उनके भाई छठीलाल, प्रदीप, नंदू, ननद मधू, जेठानी और सास ने मिलकर सविता को मारकर फंदे से लटका दिया। पुलिस ने सविता के पिता राजेंद्र की तहरीर पर पति समेत सात आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में हर्रैया थाना प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।