23 बीघा गेहूं व गन्ने की फसल जलकर राख
Basti News - बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के कनैला स्थित सरयू नहर के किनारे अज्ञात कारण से लगी
बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के कनैला स्थित सरयू नहर के किनारे अज्ञात कारण से लगी आग में 20 बीघा गेहूं व तीन बीघा गन्ने फसल जलकर राख हो गई। साथ ही करीब 500 बीघा गेहूं का डंठल भी जल गया। ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र चौधरी की सूचना पर थाना प्रभारी कलवारी दिनेश चन्द्र चौधरी ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद दमकल मौके पर पहुंचा। तपती धूप में लगी आग पछुआ हवा पाकर और तेजी से फैली।
देखते ही देखते कनैला से फैलवा के बीच करीब 500 बीघे गेहूं का डंठल जल गया। साथ ही तीन बीघा गन्ने की फसल तबाह हो गई। फैलवा गांव के अश्वनी पाण्डेय, अम्बरीष पाण्डेय, रामसुरेश तिवारी, दयाशंकर मिश्र, फौजदार पाण्डेय, तालुकदार पाण्डेय, सन्तराम पाण्डेय, शैलेश पाण्डेय, शेषराम, सेवाराम, शिवगुलाम, बाबूराम, लालचंद, विजय कुमार, सुभावती, प्रभावती, नेमचन्द्र आदि का 20 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। दो लोगों की डीजल इंजन भी जल गया। लेखपाल अरविन्द यादव ने बताया कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।