कोर्ट के आदेश पर अपहरण का मुकदमा
Basti News - बस्ती में रुधौली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। महिला का बेटा अपनी पत्नी के साथ मुंबई गया था, जहां उसकी बहू का एक ड्राइवर से संपर्क हो गया। दस माह बाद बेटा घर नहीं आया,...

बस्ती। रुधौली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। इसी थाने के एक गांव की रहने वाली महिला ने तहरीर देकर बताया है कि उनके बेटे की शादी साथ हुई थी। बेटा अपनी पत्नी के साथ मुंबई कामकाज के चक्कर में गया था। आरोप है कि बहू का सम्पर्क यहां एक बिहारी ड्राइवर से हो गया। इसके दस माह बीतने के बाद भी उनका बेटा घर नहीं आया। ट्रक ड्राइवर व बहू से इस बारे में पूछा तो दोनों ने कहा कि कई माह से दिखाई नहीं पड़ रहा है। उन्हें शक है कि बेटे को मारकर फेंक दिया गया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।