Lab Technicians Biannual Election Held in Basti मनीष अध्यक्ष व रवि मंत्री निर्वाचित, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsLab Technicians Biannual Election Held in Basti

मनीष अध्यक्ष व रवि मंत्री निर्वाचित

Basti News - बस्ती में लैब टेक्निशियनों का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को हुआ। चुनाव में मनीष सिंह को अध्यक्ष, रजत लता गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश को मंत्री चुना गया। मोहम्मद हकीक को कोषाध्यक्ष एवं...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
मनीष अध्यक्ष व रवि मंत्री निर्वाचित

बस्ती, निज संवाददाता। लैब टेक्निशियनों का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को हुआ। इसके पूर्व हुए सम्मेलन की अध्यक्षता घनश्याम गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। चुनाव अधिकारी सीएम मल्होत्रा ने बताया कि निर्वाचन के दौरान मनीष सिंह को अध्यक्ष, रजत लता गौतम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश को मंत्री चुना गया। कोषाध्यक्ष पद पर मोहम्मद हकीक एवं संप्रेक्षक के रूप में सिराजुद्दीन अहमद का सर्वसम्मति चुनाव हुआ। सीएमओ बस्ती की ओर से नामित चुनाव अधिकारी डीएमओ सीएम मल्होत्रा ने बताया कि सभागार में जिले के समस्त प्रयोगशाला प्राविधिक का सम्मेलन हुआ। यहां पर दो वर्ष के लिए संगठन पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। उसके बाद परिणाम जारी किया गया।

इस मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत, उत्तर प्रदेश प्रयोगशाला प्राविधिक संघ के प्रदेश सचिव अमित शुक्ला, कोषाध्यक्ष रमेश यादव, संप्रेक्षक एके मौर्य एवं मंडल अध्यक्ष मनोज पाल, जिलाध्यक्ष गोरखपुर नवीन प्रकाश श्रीवास्तव, जनपद देवरिया के अध्यक्ष बालेंदु मिश्रा, सुशील सिंह, राजेश चौधरी, रोहित चतुर्वेदी, चंद्रभान मणि, अभय नारायण पांडेय, संतोष पांडेय आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।