नाला निर्माण में टूटी जलापूर्ति पाइप, बहा लाखों लीटर पानी
Basti News - बस्ती में बड़ेवन-कंपनीबाग फोरलेन निर्माण में लापरवाही के कारण जलापूर्ति पाइपलाइन टूट गई। इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया। खुदाई के दौरान मुख्य पाइपलाइन को नुकसान पहुंचा, जिससे शहर में पेयजल की...

बस्ती। बड़ेवन-कंपनीबाग फोरलेन के निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। सड़क खुदाई में जलापूर्ति पाइप तोड़ दे रहे। इससे लाखों लीटर पानी बर्बाद हो जा रहा है। कंपनीबाग पुलिस बूथ के सामने ह्यूम पाइप डालने के नाम पर की गई खुदाई में मुख्य जलापूर्ति पाइपलाइन तोड़ दी गई। इससे लाखों लीटर पेयजल नाले में बह गया। आए दिन पाइन तोड़ देने की घटना सामने आ रही है, लीकेज से भी परेशानी है। वहीं सोमवार रात में खुदाई के दौरान जेसीबी ने पुरानी जलापूर्ति की मुख्य पाइपलाइन तोड़ दी गई। सुबह जब जलापूर्ति सप्लाई शुरू हुई तो नलकूप से भी तेज बहाव से पानी बहने लगा। यह देख लोग आश्चर्य में पड़ गए। जब तक सप्लाई थी, अनवरत पानी बहता गया। वहीं दोपहर में पानी कम होने पर गड्ढे से पानी निकालना शुरू किए। कर्मी दिनभर लगे रहे। जलकल की जेई अर्चना कुमारी ने बताया कि खुदाई के दौरान पाइप तोड़ दी गई। संबंधित से पाइन बनवाने के लिए कहा गया है। वहीं खुदाई कर नाले का मलबा सड़क पर ढेर लगा दिए हैं। इससे आवागमन भी प्रभावित है। बैरिकेडिंग के जरिये यातायात व्यवस्था संभालने में ट्रैफिक और पुलिस कर्मी जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।