Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice File Case Against Man for Sexual Assault of Minor Under POCSO Act
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुराचार
Basti News - पैकोलिया पुलिस ने एक गांव की नाबालिग पीड़िता की मां की शिकायत पर मुईली गांव के अमर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता की मां का आरोप है कि आरोपी ने उसकी 15 साल की बेटी के साथ एक साल तक शारीरिक संबंध...
Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 26 April 2025 03:09 PM

बस्ती। पैकोलिया पुलिस ने थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग पीड़िता की मां की तहरीर पर थानाक्षेत्र के मुईली गांव निवासी अमर (24) के खिलाफ पॉक्सो, दलित उत्पीड़न व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता की मां का कहना है कि उसकी 15 साल की बेटी से आरोपी करीब एक साल से बातचीत करता रहता था। बहला-फुसलाकर व शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। शादी का दबाव बनाने पर उसके साथ गालीगलौज किया और जान से मारने की धमकी देते हुए शादी से इंकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।