Police Officer Injured in Hit-and-Run by Speeding Bullet Rider in Basti चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बुलेट ने दरोगा को मारी ठोकर, गंभीर, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsPolice Officer Injured in Hit-and-Run by Speeding Bullet Rider in Basti

चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बुलेट ने दरोगा को मारी ठोकर, गंभीर

Basti News - बस्ती में कलवारी थानाक्षेत्र की माझा खुर्द पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने चौकी इंचार्ज को ठोकर मार दी। दरोगा गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें लखनऊ के निजी अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 9 May 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार बुलेट ने दरोगा को मारी ठोकर, गंभीर

बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र की माझा खुर्द पुलिस चौकी के पास वाहन चेकिंग में जुटे दरोगा को एक तेज रफ्तार बुलेट सवार ने ठोकर मार दी। चौकी इंचार्ज हरिप्रकाश तिवारी वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के दौरान तेज गति से आ रहे बुलेट सवार दो किशोरों को चौकी इंचार्ज ने रोकना चाहा। आरोप है कि बुलेट नहीं रोकी और दरोगा की वर्दी वाहन में फंस गई, जिससे वह सड़क पर बुलेट के साथ घिसटते रहे। हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई है। भागने की फिराक में बाइक किशोरों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल दरोगा को अंबेडकरनगर जनपद स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देख चिकित्सक लखनऊ रेफर कर दिया।

लखनऊ के एक निजी अस्पताल में दरोगा का इलाज चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेशचंद्र चौधरी ने बताया कि बुलेट कब्जे में ले लिया गया है। घायल चौकी प्रभारी का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रकरण में उचित विधिक कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।