Suspicious Death of Electric Welder in Bahraich District Raises Concerns छावनी के इलेक्ट्रिक वेल्डर की बहराइच में मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSuspicious Death of Electric Welder in Bahraich District Raises Concerns

छावनी के इलेक्ट्रिक वेल्डर की बहराइच में मौत

Basti News - छावनी। कस्बा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में बहराइच जिले में मौत हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 24 April 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
छावनी के इलेक्ट्रिक वेल्डर की बहराइच में मौत

छावनी। कस्बा निवासी व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में बहराइच जिले में मौत हो गई। मृत युवक इलेक्ट्रिक वेल्डर का काम करता था। युवक शराब पीने का शौकीन था। घटना बीती रात रिसिया थानाक्षेत्र में हुई। युवक की एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक दो दिन पहले ही नौकरी करने वहां गया था।

थानाक्षेत्र के जगनारायन उर्फ जग्गू उम्र करीब 50 वर्ष की अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान बुधवार की मौत हो गई। जगनरायन बहराइच में एक लोहे के दुकानदार के यहां इलेक्ट्रिक वेल्डर के रूप में नौकरी करने गया था। बताया जा रहा कि कमरे पर वापस आते समय किसी ई-रिक्शा से गिरकर लुढ़क गया था। जिसके बाद पहुंचे लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया। बुधवार की सुबह छह बजे के करीब उसकी मौत हो गई।

एंबुलेंस से शव पहुंचते ही मचा कोहराम

मृतक जग नारायन का शव बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब एंबुलेंस से उसके घर लाया गया। शव देखते ही कोहराम मच गया। घर पर पत्नी मालती, पुत्र दुर्गेश सहित अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर पर मौजूद लोगों की आँखें नम हो गईं। लोग परिवार पर आई इस विपदा में पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।