Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsFarmers Union Protests Land Grab and Illegal Plotting in Jaidpur
अवैध प्लाटिंग के विरोध में एसडीएम आफिस के घेराव की चेतावनी
Barabanki News - जैदपुर के भाकियू टिकैत गुट ने जमीन पर जबरन कब्जा और प्लाटिंग का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि भूमाफिया लगातार अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। अगर कार्रवाई नहीं हुई,...
Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 24 April 2025 04:12 PM

जैदपुर। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर जाने वाले मार्ग पर जमीन को जबरन कब्जा कर प्लाटिंग किए जाने का आरोप लगाते हुए भाकियू टिकैत गुट ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। भाकियू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि क्षेत्र के कुछ भूमाफिया जबरन कब्जा कर प्लाटिंग कर रहे है। भाकियू तहसील अध्यक्ष शिव नारायन वर्मा व ब्लाक अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि इससे पहले भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। भाकियू ने चेतावनी दी है कि अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्व जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो 28 अप्रैल को एसडीएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।