Village Discussion Program Highlights Panchayat Issues and Development Concerns लोक विमर्श में समस्याओं का पुलिंदा प्रधान व सदस्यों ने थमाया, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsVillage Discussion Program Highlights Panchayat Issues and Development Concerns

लोक विमर्श में समस्याओं का पुलिंदा प्रधान व सदस्यों ने थमाया

Barabanki News - रामसनेहीघाट के हथौन्धा ग्राम पंचायत में लोक विमर्श कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधान और सदस्यों ने गांव की समस्याओं पर चर्चा की, जैसे जल जीवन मिशन में धन का दुरुपयोग और सड़कों की खराब स्थिति।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीThu, 24 April 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
लोक विमर्श में समस्याओं का पुलिंदा प्रधान व सदस्यों ने थमाया

रामसनेहीघाट। बनीकोडर ब्लाक के ग्राम पंचायत हथौन्धा स्थित महाविद्यालय में प्रधान व सदस्यों को जागरूक करने के लिए लोक विमर्श का कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी प्रधान व सदस्यों को पाठ पढ़ाते कि इससे पहले सभी ने सवालों की झड़ी लगा दी। इतना ही नहीं गांव की समस्याओं को इस कदर उठाया कि सभी एक दूसरे का मुंह देखने लगे। इंडिया पंचायत फाउंडेशन, पंच परमेश्वर विद्यापीठ, तीसरी सरकार अभियान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्र में मौजूद प्राधानों व पंचायत सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन के ठेकेदार की मनमानी करने गांव की सड़कों को खोद कर छोड़ दिया। इसकी शिकायतें डीएम तक की गईं मगर सड़कें नहीं बनाई गई। इसे लेकर सभी ने जमकर आक्रोश जताया। सभी ने कहा कि करोड़ों रुपए से बनाई जा रही पानी की टँकी खड़ी हुई है मगर उससे लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। इसे धन का दुरुपयोग बताया। ग्राम पंचायत हथौन्धा के प्रधान प्रतिनिधि मोहित सिंह ने कहा कि जो धनराशि सरकार बिना उपयोगिता के जल जीवन मिशन में व्यय कर रही है, वही धनराशि पंचायतों के विकास में खर्च की जाती तो गांव का विकास हो जाता। कार्यक्रम में लोगों को शांत कराते हुए जोनल कोऑर्डिनेटर रत्नेश कुमार ने कहा कि पंचायत की समितियों का गठन कागज पर होता है, उसकी बैठक भी नही होती है। जीपीडीपी निर्माण की कोई जागरूकता लोगों में नही है। लोक विमर्श इसी विषय को लेकर किया जा रहा है ताकि पंचायत का हर मतदाता पंचायत विकास में सहभागी बन सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।