बस्ती में पेट्रोल पंप मालिक की गोली लगने से मौत
Basti News - बस्ती जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में सरदार जगजीत सिंह, जो सरदार पेट्रोल पंप के मालिक थे, की लाइसेंसी पिस्टल साफ करते समय अचानक गोली चलने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और पुलिस जांच कर...
बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में बड़ेबन स्थित सरदार पेट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की गोली लगने से गुरुवार की दोपहर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी केबिन की तरफ दौड़े। अंदर सोफे पर जगजीत सिंह को लहूलुहान अवस्था में पाया। उनकी मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। इधर सूचना पाकर एएसपी ओमप्रकाश सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।
इधर घटना की सूचना पाकर सदर विधायक महेन्द्र यादव व कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की वजह की तफ्तीश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।