Tragic Accident Petrol Pump Owner Jagjeet Singh Dies from Accidental Gunshot बस्ती में पेट्रोल पंप मालिक की गोली लगने से मौत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTragic Accident Petrol Pump Owner Jagjeet Singh Dies from Accidental Gunshot

बस्ती में पेट्रोल पंप मालिक की गोली लगने से मौत

Basti News - बस्ती जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में सरदार जगजीत सिंह, जो सरदार पेट्रोल पंप के मालिक थे, की लाइसेंसी पिस्टल साफ करते समय अचानक गोली चलने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और पुलिस जांच कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीThu, 1 May 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
बस्ती में पेट्रोल पंप मालिक की गोली लगने से मौत

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में बड़ेबन स्थित सरदार पेट्रोल पंप के मालिक सरदार जगजीत सिंह की गोली लगने से गुरुवार की दोपहर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ, जब वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई। गोली की आवाज सुनकर कर्मचारी केबिन की तरफ दौड़े। अंदर सोफे पर जगजीत सिंह को लहूलुहान अवस्था में पाया। उनकी मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं। इधर सूचना पाकर एएसपी ओमप्रकाश सिंह व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल से लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है। पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है।

इधर घटना की सूचना पाकर सदर विधायक महेन्द्र यादव व कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घटना की वजह की तफ्तीश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।