जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरू, मरीजों को राहत
Basti News - बस्ती के जिला अस्पताल में लंबे समय से बंद अल्ट्रासाउंड सेवा अब बहाल हो गई है। रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वीके सोनकर ने फिर से अल्ट्रासाउंड कार्य शुरू कर दिया है, जिससे मरीजों को राहत मिल रही है। नए एसआईसी डॉ....

बस्ती। लंबे समय से जिला अस्पताल में ठप अल्ट्रासाउंड सेवा बहाल हो गई है। यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट डॉ. वीके सोनकर ने अल्ट्रासाउंड कार्य शुरू कर दिया है। इससे मरीजों को राहत मिल रही है। यहां अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही अलग से कक्ष बना है। शासन ने रेडियोलॉजिस्ट के रूप में डॉ. वीके सोनकर की तैनाती की थी। लेकिन, जिला अस्पताल के एसआईसी रहे डॉ. एससी कौशल का स्थानांतरण लखनऊ होने पर कार्यवाहक एसआईसी का चार्ज डॉ. वीके सोनकर को मिला। इसके बाद से अल्ट्रासाउंड कार्य ठप पड़ गया। कई बार एसआईसी ने रेडियोलॉजिस्ट की मांग की, जिसके क्रम में सीएमओ ने एसीएमओ डॉ. एके गुप्ता को तैनाती दी, लेकिन वह एक दिन भी नहीं गए। इसके बाद दुबौलिया सीएचसी में तैनात डॉ. समसुम हुदा को भी रेडियोलॉजिस्ट के रूप में कार्य करने के लिए लगाया, लेकिन वह भी नहीं आए। इससे मरीजों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही थी।
अब शासन से जिला अस्पताल में नये एसआईसी डॉ. खलील रिजवान अहमद की तैनाती हुई है। इसके बाद डॉ. वीके सोनकर से कार्यवाहक का भार हट गया। अब वह अपने मूल कार्य अल्ट्रासाउंड की ओर रुख गए गए। इससे अब मरीजों को यहां अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलनी शुरू हो गई है। डॉ. वीके सोनकर ने बताया कि अल्ट्रासाउंड कार्य चल रहा है। शुक्रवार को गुड फ्राइडे होने के कारण ओपीडी 12 बजे तक चली, इससे मरीज कम पहुंचे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।