पट्टीदारों ने पीटकर माता-पिता व बेटे को किया लहूलुहान
Basti News - लालगंज के दशकोलवा में रविवार सुबह पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुई। कुदाल, लाठी और ईंट से हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती...

बस्ती, निज संवाददाता। जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के दशकोलवा में पट्टीदारों के बीच रविवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। कुदाल, लाठी व ईंट से किए गए हमले में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालगंज पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लालगंज थानाक्षेत्र के पचीसा निवासी कृष्ण कुमार शर्मा ने तहरीर देकर बताया है कि छह अप्रैल की सुबह करीब नौ बजे अपने दशकोलवा स्थित मकान के पीछे बाउंड्री के अंदर शौचालय का गड्ढा खदवाने के लिए गया था। आरोप है कि पूर्वनियोजित ढंग से तैयार होकर रंजिशन पट्टीदार विजय शर्मा, सौरभ, शुभम पुत्रगण बंशबहादुर और कालिन्दी पत्नी विजय बहादुर ने एक राय होकर अपशब्दों का प्रयोग किया। साथ ही कुदाल, डंडा, ईंट से मारने लगे। बीच-बचाव में आए हमारे पिता दुखहरन शर्मा व माता किसमती देवी को भी कुदाल व ईंट से सिर पर मारा। मारपीट में तीनों को चोट आई। पिता व उनका सिर फट गया। सिर में गंभीर चोट आने से तबीयत बिगड़ने लगी। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी। तीनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई है। एक पक्ष की तरफ से थाने पर तहरीर दी गई है। इसके आधार पर आरोपी विजय शर्मा, सौरभ, शुभम और कालिन्दी देवी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।