डांस करने से मना करने पर बारातियों को पीटा
Basti News - बस्ती के तुसायल गांव में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाने बजने पर गांव के युवकों ने डांस करना शुरू कर दिया। बारातियों ने मना किया, जिससे विवाद बढ़ गया और हाथापाई हुई। बारातियों ने पुलिस को बुलाया,...

बस्ती। सोनहा थानाक्षेत्र के तुसायल गांव में सिद्धार्थनगर के पथरा थानाक्षेत्र के करही बगही गांव से बारात आई थी। द्वारपूजा के समय डीजे पर बज रहे गाने पर डांस हो रहा है। इसी दौरान बारातियों के बीच गांव के कुछ युवक भी थिरकने लगे। गांव के युवकों को अपने बीच देखकर बारातियों ने नाराजगी जताते हुए मना किया। परंतु युवकों की ओर से बात नहीं मानने पर बारातियों ने डीजे बंद करा दिया। डीजे बंद कराने पर गांव के युवकों व बारातियों के बीच पहले कहासुनी हुई। बाद में विवाद इस कदर बढ़ा कि हाथापाई होने लगी और बारातियों को पीट दिया गया।
बारातियों ने मामला बिगड़ता देख 112 डायल पुलिस को सूचना दी। जानकारी होने पर 112 डायल पुलिस व चौकी प्रभारी असनहरा जयविंद यादव पहुंचे। पुलिस ने लोगों को समझाकर विवाह संपन्न कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।