नदी में लापता बच्ची का शव तीन दिन बाद हुआ बरामद
चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत बलोरा घाट की नदी

चौसा, निज संवाददाता। फुलौत थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत बलोरा घाट की नदी में रविवार की शाम लापता हुई बच्ची का शव मंगलवार की सुबह बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने बरामद शव कर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। बताया गया कि भागलपुर जिलें के खरीक थाना अंतर्गत घूरुप ध्रुवगंज निवासी फनटुस शाह की पुत्री आंचल कुमारी (9) रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे अपने सहेलियों के साथ पानी लाने के लिए बलोरा के नदी में गई थीं। इसी दौरान पैर फिसल जाने के कारण आंजलि गहरे पानी में जाकर डूब गई थी।
घटना के बाद मृतका की सहेली ने दी उसके परिजनों को बहियार में जाकर घटना की जानकारी दी। लेकिन देर रात हो जाने के कारण शव को बरामद करने के लिए किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी थी। सोमवार से फुलौत थाना और चौसा प्रशाशन के नेतृत्व में गोताखोरों की मदद से नदी से शव बरामद करने की कार्रवाई की जा रही थी। घटना के तीसरे दिन मंगलवार की सुबह गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया गया । बच्ची की मौत के बाद दियारा इलाके में मजदूरी करने पहुंचे मजदूर के बीच रोने की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया है। उधर सीओ शशिकांत यादव ने शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।