Neighbor s Jealousy Leads to Violent Attack Over Business Success पड़ोसी की तरक्की देखी नहीं गई तो घर में घुसकर पीटा, बरसाए पत्थर, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsNeighbor s Jealousy Leads to Violent Attack Over Business Success

पड़ोसी की तरक्की देखी नहीं गई तो घर में घुसकर पीटा, बरसाए पत्थर

Barabanki News - सआदतगंज के एक परिवार को अपने पड़ोसी की व्यापार में तरक्की नागवार गुजरी। गुस्साए पड़ोसी ने पति-पत्नी पर हमला किया और ईंट-पत्थर फेंके, जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीTue, 13 May 2025 06:18 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी की तरक्की देखी नहीं गई तो घर में घुसकर पीटा, बरसाए पत्थर

सआदतगंज। व्यापार में पड़ोसी की तरक्की एक परिवार को नागवार गुजर रही है। अपने तरह का यह नायब मामला मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव का है। खफा पड़ोसी ने मंगलवार को अपने पड़ोस के एक घर में घुसकर पति पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। बात यही नहीं रुकी बल्कि गुस्साए पड़ोसी ने जमकर ईंट पत्थर भी बरसाए। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने मामला शांत कराया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मसौली थाना क्षेत्र के सआदतगंज गांव निवासी सबीह आलम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोसी शमसुद्दीन और उनकी पत्नी मंगलवार की सुबह उनके घर आईं थी।

इसके बाद बिना वजह विवाद शुरू कर दिया। इस दौरान कहासुनी भी हुई। इसके बाद आरोपी परिवार ने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट करने लगे और हमारे घर पर सभी ने ईंट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिससे सबीह आलम को काफी चोटें आई हैं। पीड़ित सबीह ने बताया कि आरोपी हमारे बिजनेस में तरक्की के कारण नाखुश रहते हैं। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शमसुद्दीन व उनकी पत्नी के खिलाफ मारपीट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।