Youth Allegations of Fake Projects and Fraudulent Payments in Sant Kabir Nagar फर्जी परियोजना एवं बिना काम करवाए नाम बदलकर भुगतान का आरोप, हुई शिकायत, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsYouth Allegations of Fake Projects and Fraudulent Payments in Sant Kabir Nagar

फर्जी परियोजना एवं बिना काम करवाए नाम बदलकर भुगतान का आरोप, हुई शिकायत

Basti News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार में एक युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 13 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी परियोजना एवं बिना काम करवाए नाम बदलकर भुगतान का आरोप, हुई शिकायत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के सांथा ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार में एक युवक ने ग्राम पंचायत में फर्जी परियोजना, बिना काम करवाए भुगतान तथा परियोजना का नाम बदलकर भुगतान कराने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र देते हुए जिला स्तरीय मजिस्ट्रेट की टीम से जांच करवाने की मांग की है। ब्लाक क्षेत्र के मेहदूपार निवासी अभिषेक कुमार शुक्ला ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र दिया है। पत्र में आरोप लगाया है कि उनके ग्राम पंचायत मेहदूपार में वित्तीय वर्ष 2024-2025 और 2025-2026 लगातार दो वित्तीय वर्ष में ग्राम पंचायत में परियोजनाओं का नाम बदलकर, परियोजनाओं पर बिना काम करवाए भुगतान के साथ ही बिना काम करवाए ही भुगतान कराने का आरोप लगाया है।

दूसरे ग्राम पंचायत अतरी नानकार के तीन परियोजनाओं को मेहदूपार ग्राम पंचायत में दिखाकर भुगतान करवाने का आरोप खंड विकास अधिकारी सांथा, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, ग्राम प्रधान मेहदूपार पर लगाया है। शिकायतकर्ता ने कुल पांच परियोजनाओं पर शिकायत की है। शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से जिला स्तरीय मजिस्ट्रेट टीम से जांच करवाकर गबन किए गए धन की रिकवरी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इन परियोजनाओं पर शपथपत्र के साथ की है शिकायत : शिकायतकर्ता अभिषेक कुमार शुक्ला ने कुल पांच बिन्दुओं पर शपथपत्र के साथ शिकायत किया है। -ग्राम पंचायत मेहदूपार में दूसरे ग्राम पंचायत अतरी नानकार में स्थित परियोजना सतीश के खेत से मोहन शंकर पांडेय के खेत तक मिट्टी कार्य दिखाकर 01-05-2025 को मेहदूपार ग्राम पंचायत को गलत भुगतान किया गया है। -दूसरे ग्राम पंचायत अतरी नानकार में ही स्थित परियोजना अम्बरीष पांडेय के खेत से बृहस्पति मिश्रा के खेत तक एग्रो कार्य दिखाकर 01-05-2025 को मेहदूपार ग्राम पंचायत को भुगतान किया गया है। -दूसरे ग्राम पंचायत अतरी नानकार में स्थित परियोजना रामचंद्र के खेत से रामहित के खेत तक एग्रो कार्य दिखाकर 01-05-2025 को मेहदूपार ग्राम पंचायत को भुगतान किया गया है। -ग्राम पंचायत मेहदूपार में केशरी के खेत से अजहर के घर तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी पटाई एवं सफाई कार्य के नाम से परियोजना बनाकर बिना किसी कार्य के 01-05-2025 को फर्जी भुगतान कर दिया गया है। जबकि उसी स्थान को पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में नाम बदलकर अब्दुल्ला के घर से पुलिया तक सड़क के दोनों तरफ पटरी पर मिट्टी कार्य पर भुगतान कर लिया गया है। जो पूरी तरह से फर्जी है। -ग्राम पंचायत मेहदूपार में ही रामबेलास के घर से गिरीश के खेत तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी पटाई एवं सफाई कार्य बिना किसी काम के ही फर्जी भुगतान कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने इन पांच बिन्दुओं पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को शपथपत्र के साथ शिकायती पत्र देकर जिलास्तरीय टीम से जांच करवाने और धन की रिकवरी के साथ दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।