Man Injured While Performing Stunt with Dog on Bike Hit by Innova इनोवा की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsMan Injured While Performing Stunt with Dog on Bike Hit by Innova

इनोवा की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

Bhadoni News - इनोवा की चपेट में आया बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल चपेट में आया बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल चपेट में आया बाइक सवार अधेड़ गंभीर रूप से घायल चपे

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 29 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
इनोवा की चपेट में आया बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

चौरी, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक पर कुत्ता बैठाकर स्टंट कर रहा एक अधेड़ सोमवार को इनोवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना क्षेत्र के कंधिया रेलवे क्रासिंग के पास बाइक पर कुत्ता बैठाकर स्टंट कर रहा अधेड़ सामने से आ रही इनोवा कार से टकरा गया। जिससे उसका पैर टूट गया। परिजन उसे भदोही के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। मामला संज्ञान में आते ही स्थल पर पहुंची पुलिस ने इनोवा कार को कब्जे में ले ली है। बताया जाता है कि धनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय मंगल गुप्ता बाइक पर कुत्ता बैठाकर स्टंट करता हुआ अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच कंधिया फाटक के पहले जैसे ही पहुंचा की कुत्ता बाइक से नीचे कूद गया फिर उसी को पकड़ने के चक्कर में उसकी बाइक असंतुलित हो गई और सामने से आ रही इनोवा कार से जा टकराई। घटना के बाद कार चालक वही गाड़ी रोक दिया। घायल को परिजन जहां अस्पताल ले गए वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कार को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है। कार जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र के मोतफे गांव का बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।