तेज हवा संग हुई बरसात तो गर्मी से मिली राहत
Bhadoni News - भदोही में सोमवार की शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। दिन की गर्मी के बाद शाम को तेज हवा और हल्की बारिश शुरू हुई। शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई और नगर पंचायत में पानी निकासी की समस्या सामने आई। बागवान...

भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में सोमवार की देर शाम मौसम का रुख अचानक बदल गया। सुबह ठंडी हवा संग मेघ का दस्तक बना रहा। सूर्यदेव देर से उदयमान हुए। दोपहर में तीखी धूप और प्रचंड गर्मी से लोग व्याकूल रहे। हालांकि मेघ का दस्तक धूप के बीच होते ही उमस में अचानक वृद्धि हो जा रही थी। मौसम का दोहरा चरित्र लोगों की व्याकूलता बढ़ा दे रही थी। शाम पांच बजे के बाद मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो गया। मेघ छाए तो हवा चलना शुरू हो गया। मौसम सुहाना बना तो लोग घर से बाहर निकल पड़े। दिन भर गर्मी से परेशान हुए लोग बच्चों संग खेल मैदान एवं सड़कों पर घुमने निकल गए।
ऐसे में शाम सात बजे के बाद एकाएक मौसम और परिवर्तित हो गया। तेज हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होना शुरू हो गया। मौसम का मिजाज बदलते ही जिस स्थान पर शादी समारोह था वहां अफरा-तफरी मच गई। तेज हवा चला तो लोग टेंट में रखा सामान उठाकर सुरक्षित स्थान पर रखने लगे। बारिश शुरू हुआ तो लोगों की दिक्कत और बढ़ गई। तेज हवा संग करीब आधे घंटे तक बरसात हुआ। पानी निकासी को लेकर नगर पालिका परिषद भदोही कितना गंभीर है, यह शहर में देखने को मिला। कई स्थानों पर मामूली बारिश से ही गंदा पानी जमा हो गया था। घर के बाहर इंटरलाकिंग मार्ग पर दूषित पानी एकत्रित होने से नागरिकों में रोष देखने को मिला। नगर पंचायत ज्ञानपुर में भी कुछ स्थानों पर मामूली रूप से गंदा पानी जमा हो गया था। तेज हवा संग हुई हल्की बरसात ने उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दी लेकिन नौ बजे के बाद आपूर्ति ठप होते ही लोग उमस से व्याकूल होने लग जा रहे थे। छोटे बच्चे गर्मी से बेचैन होकर रोने लग जा रहे थे। मौसम में हो रहा बदलाव संक्रामक बीमारी को बढ़ावा दे रहा है। बदलते मौसम में सेहत के प्रति खास एहतियात बरतने की जरूरत है। आंधी ने बढ़ाई आम बागवानों की बेचैनी ज्ञानपुर। इन दिनों बारी-बगीचा में आम फल पेड़ों पर लदा है। तेज हवा संग ओलावृष्टि हुई तो आम को काफी नुकशान होगा। बागवानों की माने तो इन दिनों आम तैयार हो गए हैं। आम के वजन से डालियां लटक गई हैं। ऐसे में तेज हवा चलते ही आम फल गिरकर खराब होने लग जा रहा है। ऐसे में तेज आंधी-पानी एक साथ आया तो बागवानों को काफी नुकशान होगा। हालांकि सोमवार की देर शाम तेज हवा और हल्की बरसात से कई स्थानों पर पेड़ की डालियां टूटकर गिर पड़ी थीं। टीनशेड भी कुछ स्थानों पर उखड़ गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।