Three-Day Exhibition and Fair Review by CM via Video Conferencing in Gyanpur सीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से तैयारी की हुई समीक्षा, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsThree-Day Exhibition and Fair Review by CM via Video Conferencing in Gyanpur

सीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से तैयारी की हुई समीक्षा

Bhadoni News - सीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से तैयारी की हुई समीक्षा कांफ्रेसिंग से तैयारी की हुई समीक्षा कांफ्रेसिंग से तैयारी की हुई समीक्षा कांफ्रेसिंग से तै

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 25 March 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
सीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से तैयारी की हुई समीक्षा

ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में 25 मार्च से होने वाली तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी और मेले की समीक्षा सोमवार को सीएम द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से की गई। मैदान में बड़ा टेंट का पंडाल तैयार होने के साथ ही आकर्षक मंच बनाया गया है। प्रदर्शनी की तैयारी तेजी से चलता रहा। एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य समेत अन्य अधिकारियों द्वारा स्थलीय तैयारी का जायजा लिया गया। आयोजित होने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेले की समीक्षा वीडियो कांफ्रेसिंग से सीएम द्वारा की गई। डीएम विशाल सिंह, एसपी अभिमन्यु मांगलिक, सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी एवं एडीएम कुंवर वीरेंद्र कुमार मौर्य एनआईसी सभागार में वीसी से होने वाली समीक्षा में मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की महत्वपूर्ण लाभार्थीपरक योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी मेले में आए लोगों को बेहतर ढंग से दी जाए। समस्त विभाग द्वारा आकर्षक स्टाल भी लगाए जाएंगे। सामान्य नागरिकों को एक प्लेटफार्म पर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिलेगी। लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें ही लाभान्वित कराया जाए जो पात्रता की श्रेणी में आते हैं। सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, वृद्धापेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम अजय, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण-टूलकिट योजना, दिव्यांगजनों को ट्राई साईिकल, उपकरण आदि का वितरण, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अपै्रन्टिसशिप योजना की जानकारी दी जाएगी। साथ ही चयनित दिव्यांग लाभार्थियों में ट्राईसाइकिल भी वितरित होगा। प्रदर्शनी में प्रथम दिन मुख्यअतिथि के रूप में जीत सिंह खरवार उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग, 26 मार्च को मुख्यअतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री एके शर्मा का आगमन होगा। आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं मेले में कार्यक्रमों का आयोजन निर्धारित समय पर किया जाएगा। स्टाल पर विभागीय योजनाओं की जानकारी को ब्रोशर/पम्पलेट पर्याप्त मात्रा में रखी जाएगी। जनमानस की विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक स्टाल पर अधिकारी-कर्मचारी की तैनाती विभागीय स्तर से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।