बच्चों की शिक्षा संग स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी
Bhadoni News - ज्ञानपुर के कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने स्वस्थ रहने के उपायों पर चर्चा की और स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। विजेता छात्रों को...

ज्ञानपुर, संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय ज्ञानपुर में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। बच्चे हमेशा स्वस्थ्य रहें इसलिए किन बातों का ध्यान दिया जाए इसपर चर्चा की गई। स्लोगन व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा की। विजेता बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा सात एवं आठवीं के बच्चों ने प्रतिभाग की। इस दौरान डा. विमल कुमार मिश्र ने बताया कि परिषदीय स्कूलों में आज विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जा रहा है। हमें हमेशा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना हेागा। क्योंकि जिस बस्ती के लोग साफ-सुथरा वातारण में रहते हैं, वहां संक्रामक बीमारी का खतरा काफी कम रहता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका सद्गुरु प्यारी श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, शिवम श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, तृप्ति श्रीवास्तव, रंजना कुमारी, सुरेंद्र कुमार वर्मा, ज्योति पाल आदि उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।