Bijnor dulhan kept waiting with mehandi Dulha did not come with the wedding procession दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsBijnor dulhan kept waiting with mehandi Dulha did not come with the wedding procession

दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन

यूपी के बिजनौर में एक दुल्हन मेहंदी लगाए दूल्हे का इंतजार करती रही। दूल्हा बारात के लेकर नहीं पहुंचा। आरोप है कि कार की मांग पूरी न होने पर शादी के लिए दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 28 May 2025 06:14 AM
share Share
Follow Us on
दहेज में कार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं आया दूल्हा, मेहंदी लगाए इंतजार करती रही दुल्हन

यूपी के बिजनौर जिले में कार की मांग पूरी न होने पर सोमवार रात एक दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा, जबकि हाथों पर मेहंदी सजाए दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही। आरोप है कि दहेज में कार नहीं मिलने पर दूल्हा पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया। दुल्हन के घरवालों को कहना है कि दूल्हा पक्ष को 3.5 लाख रुपये नकद दिए थे। इसके साथ ही 1.5 लाख रुपये दहेज में और भी दिए गए थे। बारात नहीं पहुंचने पर दुल्हन पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इसके बाद में दोनों पक्षों में समझौता होने की बात सामने आई। वहीं, पुलिस ने इस मामले से अनभिज्ञता जताई।

कोतवाली देहात के गांव महेश्वरी जट निवासी एक युवती की बारात कोतवाली शहर के दारानगर गंज निवासी युवक से तय हुई थी। सोमवार को युवती की बारात आनी थी, लेकिन दूल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा। इससे हड़कंप मच गया है। दुल्हन पक्ष ने बताया कि उन्होंने दहेज में दूल्हा पक्ष को 3.5 लाख रुपये नकद दिए थे। इसके साथ ही मेहमानों के लिए कपड़े और प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये का इंतजाम भी किया था। इसके अलावा 1.5 लाख रुपये दहेज में और भी दिए गए थे। शादी के लिए 350 मेहमानों का खाना और टेंट का इंतजाम भी कर लिया गया था। आरोप है कि दूल्हे की मां, पिता, बहन व दूल्हा ने अचानक कार की मांग रख दी। इसपर दुल्हन पक्ष ने असमर्थता जताई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में कोरोना का पहला मरीज मिला, PGI जांच में निकला पॉजिटिव; यूपी में अलर्ट
ये भी पढ़ें:सात फेरों के बाद दुल्हन ने किया कुछ ऐसा कि माफी मांगने लगा दूल्हा, जानें मामला

आरोप है कि कार न मिलने पर दूल्हा पक्ष ने बारात लाने से इनकार कर दिया। बारात न आने से दुल्हन पक्ष को सामाजिक व आर्थिक नुकसान हुआ है। दुल्हन पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ अंजनी कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले में पीड़ित की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |