बैसाखी पर्व खालसा पंथ सृजना दिवस के रूप में मनाया
Bijnor News - गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बैसाखी का पर्व खालसा पंथ सृजना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा विधायक, डीएम, और अन्य सम्मानित व्यक्तियों को शॉल और सरोपा देकर सम्मानित किया गया। संगत के...

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बैसाखी का पर्व खालसा पंथ सृजना दिवस के रूप में श्रद्धा पूर्वक आयोजित किया गया। गुरुद्वारा के दीवान हाल में आयोजित समारोह के भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा, डीएम जसजीत कौर, एसडीएम रितु रानी, पालिकाध्यक्ष चौधरी रवि कुमार सिंह सहित अनेक लोगों को बोले सो निहाल सत श्री अकाल तथा वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों के बीच शॉल औढाकर और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह एडवोकेट एवं सचिव सरदार गुरुचरण सिंह चावला ने भी गुरु वाणी विचारों के माध्यम से दशमेश गुरु गोविंद सिंह जी महाराज खालसा पंथ साधना दिवस तथा बैसाखी पर्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रोटेरियन सरदार गुरदीप सिंह चावला, पूर्व सभासद सरदार जसप्रीत सिंह रॉकी रहे।परिवार की ओर से समूची संगत के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।