Barati Violence Groom s Party Attacked by Rival Group During Wedding Ceremony चढ़त के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों और बारातियों में मारपीट , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBarati Violence Groom s Party Attacked by Rival Group During Wedding Ceremony

चढ़त के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों और बारातियों में मारपीट

Bijnor News - शेरकोट में एक शादी के दौरान बारात चढ़ते समय दूसरे पक्ष के युवकों द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया। गुस्साए बारातियों ने एक युवक को पकड़कर जमकर पीटा, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक को परिजनों द्वारा थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 6 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
चढ़त के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों और बारातियों में मारपीट

शेरकोट। बारात चढ़त के दौरान दूसरे पक्ष के कुछ युवको द्वारा विवाद किये जाने से गुस्साए बारातियों ने एक युवक को पकड़ कर जमकर मारा पीटा, जिससे वह चोटिल हो गया जबकि दो अन्य भाग गए। घायल युवक को उसके परिजन थाने ले गए। जानकारी के अनुसार मोहल्ला नौंधना निवासी गोपाल की पुत्री की रविवार को नहटौर से बारात आई हुई थी। आरोप है कि जब बारात की चढ़त हो रही थी तभी दूसरे पक्ष के कुछ युवक बारात में घुस गए और बारातियों के साथ अभद्रता करने लगे। बारातियों के साथ झगड़ने लगे जिससे गुस्साए बारातियों ने एक युवक को पकड़ कर जमकर पीटा जिससे वह चोटिल हो गया जबकि दो अन्य युवक भाग गए। घटना से बारातियों में भगदड़ मच गई। पिटाई से चोटिल युवक फैसल बताया जा रहा है जिसे उसके परिजन थाने लेकर गए हुए है। थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने जांच किये जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।