उत्तर प्रदेश हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर : कपिलदेव
Bijnor News - प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिजनौर में 8 वर्षों की सेवा सुरक्षा और सुशासन नीति का जश्न मनाते हुए तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन किया। मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया और विकास...

प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 10 बजे इंदिरा बाल भवन बिजनौर में तीन दिवसीय प्रर्दशनी मेले का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रभारी मंत्री ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई तथा मेले में लगे स्टॉलों का अवलोकन किया। मंगलवार को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सेवा सुरक्षा और सुशासन की सरकार के आठ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इसमें बिजनौर सहित प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन भी मिला रहा है। इसके लिए उन्हें बधाई देता हूं। प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के नेतृत्व व निर्देशन में जो कदम बढ़ाए उनका परिणाम है और आशा है कि उत्तर प्रदेश बहुत जल्द एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने वाला राज्य होगा।
उत्तर प्रदेश हर एक क्षेत्र में बढ़ रहा आगे
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के प्रेरणादायी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के साथ-साथ उत्तर प्रदेश हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अग्रसर है। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश सरकार के विकास के सिलसिलेवार आंकड़ों का व्याख्यान करते हुए इस तीन दिवसीय विकास मेले के उद्घाटन के अवसर पर सरकार की विकास योजनाओं को लेकर जनता जनार्दन के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं और नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी मिल रही है और उन्हें प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का मौका मिल रहा है। यह कार्यक्रम सरकार के 8 वर्षों की उपलब्धियों को सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उत्तर प्रदेश के विकास की दिशा को रेखांकित करता है।
प्रभारी मंत्री ने स्टॉलों का किया अवलोकन
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग कपिल देव अग्रवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं परियोजनाओं पर आधारित लगी प्रदशर्नी एवं विभागों के लगे स्टॉलों का अवलोकन किया गया। उन्होंने पुलिस वैन एवं बाईक को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का कराया अन्नप्रासन
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यक्रम में महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्नप्रासन भी कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम में कन्या जन्मोत्सव,स्वागत गीत, भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित
डीएम जसजीत कौर द्वारा स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम की रूप रेखा की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर महाकुंभ प्रयागराज एवं उप्र सरकार की आठ वर्ष की यात्रा की दो अलग-अलग लघु फिल्में भी दिखाई गयी। कार्यक्रम में राज्य मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। सूचना विभाग की ओर से तैयार की गयी पुस्तिका में सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया। राज्य मंत्री द्वारा बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को लैपटॉप वितरित किये गये। विभिन्न योजनाओं के लाभाथिर्यों को प्रमाण पत्र,स्वीकृति पत्र, डेमो चेक का वितरण भी किया गया।
ये रहे मौजूद
जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चौहान, सदर विधायक सूची मौसम चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम, भाजपा नेता सीपी सिंह, हरजिंदर कौर, चेयरपर्सन इंदिरा सिंह, डीएम जसजीत कौर, एसपी अभिषेक झा, सीडीओ पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अनुज चौधरी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।