50 लाख से अधिक पहुंची विदुर ब्रांड की मासिक बिक्री
Bijnor News - बिजनौर जिला प्रशासन और राइज अलॉन्ग ट्रस्ट के बीच विदुर ब्रांड को प्रोत्साहन देने के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। यह एमओयू स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए तकनीकी विकास, ब्रांडिंग और...
विदुर ब्रांड को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए जिला प्रशासन बिजनौर एवं राइज अलॉन्ग ट्रस्ट के बीच आज एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के तहत तकनीकी प्लेटफॉर्म का विकास, ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण संबंधी गतिविधियों का संचालन स्वयं सहायता समूह एसएचजी की महिलाओं के लिए किया जाएगा। कलक्ट्रेट में महात्मा विदुर सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में डीएम जसजीत कौर ने विदुर ब्रांड की गुणवत्ता के बारे में बताया। कहा कि इन उत्पादों की सस्ती कीमत अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर सकता है। उत्पादों की बिक्री विदुर स्टोर्स व ऑनलाइन भी कई साइट्स पर की जा रही है।
इसमें लगभग 8500 महिलाएं सीधे तौर पर जबकि करीब 22 हजार महिलाएं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हुई हैं। सीडीओ पूर्ण बोरा ने कहा कि विदुर ब्रांड के अंतर्गत ग्रामीण बिजनौर की महिलाएं लगभग 40 प्रकार के एफएमसीजी एवं अन्य उत्पादों का निर्माण कर रही हैं जो दिन-प्रतिदिन लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं। इन उत्पादों में ईवी वाहन, हर्बल चाय, सॉफ्ट टॉयज, खादी साबुन, मसाले, अचार, स्नैक्स, दलिया, बेसन, जैकेट, लकड़ी के हस्तशिल्प उत्पाद आदि शामिल हैं। कहा कि यह एमओयू ग्रामीण महिलाओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। 50 लाख से अधिक पहुंची बिक्री सीडीओ ने बताया कि विदुर ब्रांड की मासिक बिक्री 50 लाख से अधिक तक पहुंच रही है। इसका सीध लाभ ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं। राइज अलॉन्ग ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलरंजन चौधरी ने कहा हमारा ट्रस्ट तकनीकी प्रचार एवं ब्रांडिंग में निशुल्क सहयोग करेगा। हमारा उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाना है। महात्मा विदुर सभागार में डीसी एनआरएलएम वीरेन्द्र यादव, डीएमएम र्गोंवद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।