Bank Officers Demand Government Action on Pension and Vacancies बैंक अधिकारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर हो सरकार : नीलेश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBank Officers Demand Government Action on Pension and Vacancies

बैंक अधिकारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर हो सरकार : नीलेश

फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन्स के महासचिव नीलेश पवार ने बैंक अधिकारियों की समस्याओं के प्रति भारत सरकार से ध्यान आकर्षित करने की अपील की। उन्होंने पुरानी पेंशन योजना, सेवानिवृत्तकर्मियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाSun, 11 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
बैंक अधिकारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर हो सरकार : नीलेश

फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन्स के राष्ट्रीय महासचिव नीलेश पवार ने भारत सरकार से बैंक अधिकारियों की समस्याओं के प्रति गंभीर रवैया अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग, एनपीएस की जगह पुरानी पेंशन योजना, सेवानिवृत्तकर्मियों के लिए पेंशन अपडेशन, सभी रिक्त पदों पर जल्द नियुक्ति की मांग सरकार के समक्ष रखी गयी है। स्थायीय रवींद्र भवन में बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन बिहार इकाई की 46वीं वार्षिक आमसभा में उन्होंने कहा कि हमारी जायज मांगों को जल्द पूरा किया जाना चाहिए । उन्होंने बैंक अधिकारियों से एकजुटता बनाए रखने और अपनी मांगों के लिए दबाव बनाने की भी अपील की।

फेडरेशन के चेयरमैन संजय दास ने बैंकिंग सेवा को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार से विशेष पहल करने की मांग की। उपाध्यक्ष कमलजीत महापात्रा ने कहा कि बैंक अधिकारी एक-दूसरे की छोटी-छोटी गलतियों को समय रहते सुधारने में सहयोग करें। वहीं आम सभा की अध्यक्षता अच्युतानंद और संचालन सपना सुमन एवं मनीष कुमार सिंह ने की। आमसभा में बैंक अधिकारियों ने पहलगाम में मारे गए नागरिकों के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की किया। मौके पर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष श्वेतांग त्रिवेदी, संयुक्त सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, गणेश कुमार पांडेय, उप महासचिव प्रकाश उरांव, एआईबीओसी, बिहार इकाई के महासचिव अमरेश विक्रमादित्य, विष्णु कुमार सिन्हा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।