Buddha Jayanti Celebrated with Enthusiasm at G B M School in Kishanganj किशनगंज : जीबीएम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBuddha Jayanti Celebrated with Enthusiasm at G B M School in Kishanganj

किशनगंज : जीबीएम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती

किशनगंज के जीबीएम स्कूल में बुद्ध जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 06:08 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : जीबीएम स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बुद्ध जयंती

किशनगंज। एक संवाददाता सोमवार को किशनगंज शहर के जीबीएम स्कू धूमधाम से बुद्ध जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जीबीएम स्कूल के निदेशक अनिल कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह सचिव रेड क्रॉस सोसायटी मिक्की साहा, योग गुरु रविदास, जिला चेस एसोसिएशन प्रमुख सचिव शंकर नारायण दत्ता, संयुक्त सचिव कमल कर्मकार, अभिभावक नरेंद्र सिंह तथा आशा शैजू द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय निदेशक श्री अनिल कुमार सिंह ने अपने भाषण से बच्चों का मार्गदर्शन किया और बताया कि बुद्ध का चक्र जीवन के चक्र को बतलाता है और जीवन में होने वाले परिवर्तन को दर्शाता है। साथ ही उन्होंने बताया की प्रत्येक बच्चे को अहिंसा के पथ पर चल कर ही सफलता मिल सकती है।

योगगुरु श्री रविदास में बच्चों को संबोधित करते हुए बताया की जी0 बी0 एम0 स्कूल का नाम गौतम बुद्ध के नाम पर ही है और यह विद्यालय अपने नाम को सार्थक करता है। कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के मानद सचिव श्री शंकर नारायण दत्ता तथा सचिव कमल कर्मकार कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे और उन्होंने विद्यालय में संपन्न शतरंज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। शतरंज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन कल बुद्ध जयंती के एक दिन पूर्व विद्यालय में किया गया था। जिसमें कुल 400 बच्चों ने अलग अलग समूहों में भाग लिया था। चित्रकला प्रतियोगिता में समूह अ (वर्ग नर्सरी से वर्ग 1) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः अभिषेक पूर्वे, सुमन कुमारी तथा आरोही सिंह रही। समूह ब (वर्ग दो से पांच) में प्रथम स्थान पर श्रुति टेलर, द्वितीय स्थान पर संध्या कुमारी तथा तृतीय स्थान पर राजदीप नंदी रहा। जबकि समूह स (वर्ग छः से वर्ग आठ) में प्रथम स्थान कृतिका मल्लिक, द्वितीय स्थान प्रगति बिस्वास तथा तृतीय स्थान खुशी कुमारी का रहा।बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। वर्ग छह के बच्चों ने अपने नृत्य से गौतम बुद्ध के जीवन को दर्शाया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में समूह क (वर्ग दो से पाँच) में प्रथम स्थान पर संध्या कुमारी, द्वितीय स्थान पर निहारिका कुमारी तथा तृतीय स्थान पर अनुज यादव रहा। वहीं समूह ब (वर्ग छह से वर्ग आठ) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः चंदन कर्मकार, तमीम इकबाल तथा विश्वजीत कुमार का था। शतरंज प्रतियोगिता में समूह अ (वर्ग दो से पाँच) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान खुशी कुमारी, मानव कुमार तथा अर्जुन यादव का रहा। वहीं समूह ब (वर्ग छह से आठ) में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर क्रमशः आदित्य सिंह, नव्या कुमारी तथा पीयूष कुमार का रहा। जबकि समूह स (वर्ग नर्सरी से एक) में सभी प्रतिभागियों पर जीत हासिल कर अर्णव राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों के लिए भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें सुमन ठाकुर प्रथम, कुबेरी केशरी द्वितीय तथा ममता कुमारी तृतीय स्थान पर रही। मुख्य अतिथि द्वारा सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उपस्थित गणमान्य तथा अभिभावकों द्वारा सभी कार्यक्रमों की सराहना की गई। संपूर्ण कार्यक्रम के उपरांत बच्चों में प्रसाद वितरण किया गया।संपूर्ण कार्यक्रम जीबीएम स्कूल के प्रबंधक अतुल रौशन तथा उपस्थित शिक्षक शिक्षिका अमित दत्ता, विकास नाथ झा, एंजेलिना लेप्चा, सुमन ठाकुर, रिया कुमारी,सायमा रजनी, मारिया रहमानी, सायदा परवीन, रेशमी खातून तथा श्वेता कुमारी के देख रेख में संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।