बेटे का मुंडन कराने आए पिता का शव तीसरे बरामद
Sambhal News - 27 वर्षीय छोटेलाल अपने बेटे कृष्णा का मुंडन संस्कार कराने राजघाट गए थे, जहां वह अचानक लापता हो गए। परिजनों और पुलिस ने उनकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तीन दिन बाद, रविवार को उनका शव नरौरा...

बेटे का मुंडन कराने शुक्रवार को राजघाट के गंगा घाट पर पहुंचे पिता अचानक से लापता हो गए थे। पुलिस समेत परिजन उनकी की तलाश में जुटे थे। युवक की गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी गई थी। इस बीच तीसरे दिन रविवार को युवक का शव नरौरा गंगा बैराज के पास पानी में तैरता मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि रविवार को युवक का शव नरौरा गंगा बैराज के निकट बंशी घाट पर पानी में उतराता मिला।
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहजोई कोतवाली क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर खुर्द निवासी 27 वर्षीय छोटेलाल पुत्र राजवीर 9 मई को अपने बेटे कृष्णा का मुंडन संस्कार कराने परिवार के साथ बबराला के राजघाट स्थित गंगा घाट पर गए थे। मुंडन संस्कार के बाद अचानक से छोटेलाल लापता हो हो गए। परिजनों ने गंगाघाट के आसपास समेत गांव व अन्य रिश्तेदारियों में उसकी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका था। इस पर परिजनों ने उसके गंगा में डूबने की आशंका भी जताई थी। साथ ही कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराए जाने को तहरीर दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।