Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News24-Hour Ashtayama Yagya Begins at Jagdamba Place in Harasher Village
गोरौल में 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू
गोरौल के कटरमाला पंचायत के हरशेर गांव में जगदंबा स्थान पर रविवार को 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। इस अवसर पर एक भव्य जुलूस निकाला गया और महिला मंडली की मधुर आवाज़ों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 08:32 PM
गोरौल। कटरमाला पंचायत के हरशेर गांव स्थित जगदंबा स्थान पर रविवार को 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। इससे पहले जुलूस निकाला गया। अष्टयाम यज्ञ में महिला मंडली की सुमधुर ध्वनि से इलाका भक्तिमय बना हुआ है। मंडली में मीरा देवी, रिंकू देवी, ममता देवी, सुनैना देवी, इंदु देवी, मालती देवी, शकुंतला देवी शामिल थी। इस मौके पर आचार्य अशोक पांडेय, संजीव मिश्रा, समाजसेवी मंतोष कुमार, उमाकांत पांडेय, कंत लाल महतो, मिथिलेश पांडेय, दशरथ पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, सुधीर पांडेय, सुबोध पांडेय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।