विवि ने बदला विधि परीक्षा का समय
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने किया समय में बदलाव आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने विधि की परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है। विवि ने परीक्षा के समय को बदला है। दोनों पालियों के समय में बदलाव किया गया है। यह बदलाव शिक्षकों की मांगों के बाद किया गया है। बता दें कि विवि की ओर से पिछले दिनों परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। इसमें एलएलबी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की परीक्षा होनी हैं। इसके साथ ही बीए एलएलबी की प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम वर्ष की परीक्षा करायी जाएंगी। विवि की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम में दो पालियों में सुबह 11 बजे से एक बजे तक और दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक करायी जानी थी।
इसके बाद शुक्रवार को आगरा कॉलेज के विधि संकाय के शिक्षकों ने समय में बदलाव की मांग की थी। शिक्षकों की ओर से कहा गया था कि प्रथम पाली सुबह 11 से एक बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा तीन बजे से पांच बजे तक होंगी। ऐसे में अत्यधिक गर्मी के चलते द्वितीय पाली की परीक्षा छात्र और शिक्षक दोनों के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत कष्टदायक सिद्ध होगा। ऐसे में परीक्षा समय को सुबह सात से नौ बजे या फिर अधिकतम 10 से 12 बजे तक करायी जाएं। इसके बाद विश्वविद्यालय ने परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। अब पहली पाली की परीक्षा अब सुबह आठ बजे से 10 बजे तक करायी जाएगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा अब दोपहर दो बजे से चार बजे तक करायी जाएंगी। परीक्षा 20 मई से छह जून तक करायी जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश की ओर से बदलाव के साथ परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।