Bijnor District Court Resolves 99 52 Cases in National Lok Adalat 49607 वादों के सापेक्ष 49673 वादों का निस्तारण, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor District Court Resolves 99 52 Cases in National Lok Adalat

49607 वादों के सापेक्ष 49673 वादों का निस्तारण

Bijnor News - बिजनौर में डीएम जसजीत कौर ने राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान 76 वादों का शत प्रतिशत निस्तारण किया। कुल 49607 वाद प्रस्तुत हुए, जिनमें से 49673 वादों का समाधान किया गया। इस अदालत में राजस्व संहिता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 11 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
49607 वादों के सापेक्ष 49673 वादों का निस्तारण

बिजनौर। डीएम जसजीत कौर द्वारा आज राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कलक्ट्रेट स्थित अपने न्यायालय में प्रस्तुत राजस्व संहिता के 08 तथा प्री-लिटिगेशन के 68 वादों के सापेक्ष सभी 76 वादों का शत प्रतिशत रूप से निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने बताया कि आज सम्पन्न होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व विभाग के अंतर्गत न्यायिक अधिकारियों के सम्मुख कुल 49607 वाद प्रस्तुत हुए। जिसके सापेक्ष 49673 वादों का निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को डीएम जसजीत कौर ने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिलाधिकारी न्यायालय सहित राजस्व विभाग के अधीनस्थ न्यायालयों में राजस्व संहिता के 290 वादों के सापेक्ष 290, फौजदारी अधिनियम के अंतर्गत 524 वादों के सापेक्ष 524 तथा प्री लिटिगेशन के 48793 वाद प्रस्तुत किए।

जिसके सापेक्ष 48559 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार आज आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कुल 49607 प्रकरणों के सापेक्ष निस्तारित वादों का प्रतिशत 99.52 रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।