अस्पतालों एवं हेल्थ सेंटर में पावर सप्लाई पर दें विशेष ध्यान: डीएम
Bijnor News - डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में बिजनौर में गर्म हवा और लू-प्रकोप से बचाव के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ। डीएम ने आमजन को सुरक्षात्मक उपायों के लिए निर्देश दिए और संबंधित विभागों को हीटवेव से सुरक्षा...
डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में महात्मा विदुर सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिजनौर के अंतर्गत गर्म हवा व लू-प्रकोप से बचाव को कार्यशाला का आयोजन हुआ। मंगलवार को डीएम ने लू-प्रकोप से बचने के लिए जनसामान्य को सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने तथा विभागीय अधिकारियों को आमजन को हीटवेव से सुरक्षित रखने के सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे मौसम (गर्मी) में बदलाव से होने वाले नुकसान व बचाव एवं राहत कार्य को समय-समय पर मॉनिटर किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि लू-प्रकोप के प्रति जागरूकता के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं ग्रामीण स्तर के कार्यकर्ताओं को हीट वेव के संबंध में अलर्ट जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अस्पतालों एवं हेल्थ सेंटर में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुचारू तथा हीट वेव से संबंधित सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध रखें। उन्होंने परिवहन विभाग को सभी बस स्टैंड स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षित परिवहन के लिए स्वास्थ्य टीमों की तैयारी एवं पीने के पानी तथा यात्रियों के लिए लू से बचाओ की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने पशुपालन विभाग को सार्वजनिक स्थलों में लू से बचाव के लिए पशु प्रबंधन और उपायों के पोस्टर को प्रकाशित करने तथा निवासियों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग को जंगल के क्षेत्र में आग से बचाव के लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं उसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वन क्षेत्र में जानवरों एवं पक्षियों के लिए तालाब एवं पानी के स्रोतों की भी व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए, ताकि जंगली जानवर पानी की तलाश में इंसानी बस्तियों की तरफ रुख न करें। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह ने पंचायत राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों, चौराहा एवं ग्रामीण श्रेत्रों में आवश्यकता अनुसार स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टूटे हुए बिजली के खंबों आदि को जल्द से जल्द करने तथा क्षेत्र में समय-समय पर रोस्टर निर्धारित करते हुए बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ प्रशांत श्रीवास्तव ने गर्मी से बचाव के तरीके बताए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।