Bijnor Launches Unified Disease Surveillance Platform for Vaccine-Preventable Diseases वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज की सघन निगरानी को पहल , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBijnor Launches Unified Disease Surveillance Platform for Vaccine-Preventable Diseases

वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज की सघन निगरानी को पहल

Bijnor News - बिजनौर में वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज की निगरानी और बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की गई। सीएमओ डा. कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूडीएसपी) के तहत चिकित्सा अधिकारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 1 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज की सघन निगरानी को पहल

बिजनौर। वैक्सीन प्रीवेंटेबल डिजीज की सघन निगरानी एवं बचाव की दिशा में शासन के निर्देशों पर गुरुवार को अहम पहल हुई। सीएमओ डा.कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि इससे रियल टाइम मे समस्त सूचना उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आ सकेगी व सभी वैक्सीन प्रीवेनटेबल डीजीज की सघन निगरानी कर उन बीमारियो से जनमानस का बचाव किया जा सकेगा। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कौशलेन्द्र सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. केपी सिंह एवं जिला सर्विलांस अधिकारी मन्जूषा गुप्ता तथा जिला पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. प्रतीक किशोर व एपेडेमियोलॉजिस्ट अली शाकिर के द्वारा यूनिफाइड डीजीज सर्विलांस प्लेटफॉर्म (यूडीएसपी) पर डिजिटल वैक्सीन प्रीवेनटेबल डीजीज सर्विलांस का जनपद में रोल आउट किया गया।

चिकित्सा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें उन्हें संदिग्ध खसरा, डिप्थीरिया, एक्यूट फ्लेसिड पैरालिसिस के चिह्नित किए गए बच्चों को तत्काल यूडीएसपी पोर्टल पर सीआईएफ अपलोड करने का प्रशिक्षण दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।