हिन्दुस्तान पड़ताल : नो हेल्मेट-नो फ्यूल के आदेश भूले पेट्रोल पंच संचालक, लोग भी बेपरवाह
Bijnor News - बिजनौर में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' आदेश लगभग डेढ़ महीने बाद भी बेअसर है। पेट्रोल पंप कर्मचारी बिना हेलमेट बाइक सवारों को ईंधन दे रहे हैं। एआरटीओ और यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन पेट्रोल पंपों...

बिजनौर। नो हेलमेट, नो फ्यूल आदेश लागू होने के करीब डेढ़ माह बाद भी बेअसर दिखाई दे रहा है। शासन का आदेश कागजों तक सिमटकर रह गया है। नो हेल्मेट-नो फ्यूल का आदेश पेट्रोल पम्पों पर सिर्फ बोर्ड पर लिखा मात्र रह गया है। पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहनों को फ्यूल दिया जा रहा है। पेट्रोल पम्प कर्मचारी पूर्व तरह बिना हेलमेट के फ्यूल दे रहे है। हालांकि एआरटीओ विभाग व यातायात पुलिस वाहन चालकों पर बिना हेमलेट को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। शासन स्तर से नो हेलमेट-नो फ्यूल का आदेश 27 जनवरी से सख्ती से लागू किया गया था। दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट फ्यूल न दिया जाए। बिना हेलमेट तेल लेने आने वालों को जागरूक किया जाए। बुधवार को हिन्दुस्तान टीम ने पेट्रोल पम्पों की नो हेलमेट-नो फ्यूल को लेकर पड़ताल की। किसी भी पेट्रोल पंप पर प्रशासन के आदेश का पालन होता नजर नहीं आया। पंपकर्मी आराम से बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देते नजर आए। सिविल लाइन स्थित एक पेट्रोल पम्प के सेल्समैन का कहना है कि वह वाहन चालक को बता देते है कि अगली बार हेलमेट पहनकर आने पर ही फ्यूल मिलेगा। कई बार फ्यूल न देने की स्थिति में विवाद की नौबत आ जाती है।
कोट--
वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। फरवरी माह में 1180 वाहनों के चालान किए गए है। जिनमें सर्वाधिक दोपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए है। विभाग लगातार दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट पहने के लिए जागरूक कर रहा है।
शिव शंकर सिंह एआरटीओ प्रशासन बिजनौर
--------
नगीना में हेल्मेट नहीं, पेट्रोल नहीं, का पेट्रोल पम्प नहीं कर रहे पालन
फोटो 5 बिज 102, 103- नगीना में बाइक सवार बिना हेलमेट पेट्रोल लेते हुए
नगीना, संवाददाता।
नगर के पेट्रोल पंपों पर बिना रोक टोक बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल दे रहे हैं, जबकि फरवरी के महीने में छह पांच बाइक सवारों की मौत हो चुकी है। पेट्रोल देते समय बाइक सवारों से पूछ भी नही रहे, कि हेलमेट क्यों नहीं पहन रखा है। बाइक सवार पेट्रोल बिना डर ले रहे और पेट्रोल स्वामी बिना डर दे रहे हैं जहां बाइक सवारों को अपनी जान और दुर्घटना कोई परवाह नहीं है वहीं पैट्रोल स्वामियों को कानून की नहीं परवाह है। पेट्रोल लेने का कोई भी नियम लागू नहीं हो रहा है। लगभग सभी पेट्रोल पंपों पर बाइक सवार बिना हैलमेट पेट्रोल आसानी से ले रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर सिर्फ पोस्टर लगा हुआ है लेकिन बिना रोक टोक के बिना हेलमेट के बाइक सवारों को पेट्रोल दे रहे हैं। पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहकों से जब बातचीत की गई तो किसी ने भी यह नहीं बताया कि किसी पेट्रोल पंप पर भी हेलमेट लगाकर पेट्रोल देने के दिशा निर्देश दिखाई दिए या पेट्रोल देने को मना कर रहे हों। किसी पेट्रोल पंप पर हेलमेट लगाकर पेट्रोल खरीदते हुए बाइक सवार दिखाई नहीं दे रहे हैं। एक पेट्रोल पम्प के स्वामी ने कहा कि पुलिस को हेलमेट के लिये सख्ती करानी चाहिये। समाज सेवियों का कहना है कि अगर पेट्रोल पम्प स्वामी आपस मे एकता कर ले कि बिना हेलमेट के पेट्रोल नही देना तो सब हेलमेट लगा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।