बिजनौर : तकनीकी खराबी के कारण स्योहारा क्षेत्र की संचार सेवा ठप
Bijnor News - स्योहारा में फाइबर सेवा में तकनीकी खराबी के कारण बीएसएनएल की दूरसंचार सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। सोमवार शाम 7 बजे से संचार सेवाएं बाधित हैं, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।...

स्योहारा। फाइबर सेवा में तकनीकी खराबी आने के कारण क्षेत्र की दूरसंचार बीएसएनएल की सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई है। सोमवार शाम लगभग 7 बजे से संचार सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। इस कारण बीएसएनएल के फोन, मोबाइल, इंटरनेट, वाई-फाई सेवा सभी ठप होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। इस संबंध में विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फाइबर में कोई तकनीकी खराबी आ गई है जिस कारण इस तरह की परेशानी पैदा हो गई है। अधिकारी समस्या के समाधान में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि लगभग एक सप्ताह से संचार सेवाएं बाधित हो रही हैं बीच-बीच में कुछ समय के लिए ठीक हो जाती हैं परंतु अधिकारी इस और ध्यान ही नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।