बसपा के मंडलीय सम्मेलन में महिलाओं का प्रदर्शन
Bijnor News - बिज़नौर के अयुब खां परिसर में बसपा की मुरादाबाद मंडल समीक्षा बैठक में महिलाओं ने जिलाध्यक्ष दलीप कुमार के खिलाफ नारेबाजी की। राधा नामक महिला का कहना है कि जिलाध्यक्ष महिलाओं का सम्मान नहीं करते और...

नगर में अयुब खां परिसर मे सोमवार को बसपा की मुरादाबाद मंडल समीक्षा बैठक मे उस समय व्यवधान उत्पन्न हो गया जब कुछ महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर बसपा के जिलाध्यक्ष दलीप कुमार उर्फ़ पिंटू के विरुद्ध नारेबाजी करती हुईं जा पहुंची। इसके बाद बैठक में व्यवधान पैदा हो गया। बैठक में मौजूद बसपा के बड़े पदाधिकारी भी यह देखकर दंग रह गए। महिलाओं का नेतृत्व कर रही राधा नामक महिला का कहना है कि जिलाध्यक्ष दलीप कुमार उर्फ़ पिंटू महिलाओं का सम्मान नहीं करते। आरोप है कि किसी भी बैठक में उन्हें सही प्रकार से सूचना आदि नहीं दी जाती। राधा ने बताया कि वह 6 साल से पार्टी के कार्यकर्ता हैं, परंतु जिला अध्यक्ष नहीं चाहते कि वह किसी भी बैठक में उपस्थित हो। हंगामा करने वालों में मुन्नी सोमवती, रामवती, रामकली, कल्लो, रामरती, लीलावती, लल्लू देवी, फूलवती, कविता, सतोष, रीना, राधा देवी आदि रही।
वर्जन...
विरोधियों के उकसाने पर यह कार्रवाई की जा रही है, पहले भी जब जिलाध्यक्ष था तब भी कुछ लोग इन लोगों कंधे पर रखकर तीर चलाते थे। यह वे लोग हैं, जो बसपा को मतबूत होते नहीं देखना चाहते और इस प्रकार आरोप लगाकर बेमतलब हंगामा करते हैं।
- दिलीप सिंह उर्फ पिंटू, जिलाध्यक्ष बसपा, बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।