Celebrating the 198th Birth Anniversary of Mahatma Jyotiba Phule A Call to Uphold His Ideals श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCelebrating the 198th Birth Anniversary of Mahatma Jyotiba Phule A Call to Uphold His Ideals

श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

Bijnor News - बिजनौर में महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने फुले के संघर्ष और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी ने उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
श्रद्धापूर्वक मनाई महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती

बिजनौर। सामाजिक क्रांति के अग्रदूत सत्यशोधक समाज के संस्थापक महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वी जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। मोहल्ला भरत विहार में शुक्रवार को सेवानिवृत फ्लाइंग ऑफिसर सूरजमल सैनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई तथा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जीवन पर्यंत दबे कुचले शोषित उपेक्षित वर्ग के लिए संघर्ष करते रहे । उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास रूढ़िवादिता को मिटाने के लिए शिक्षा के द्वार खोलें और सभी को समानता का अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने उनके बताए आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में प्रधान कल्याण सिंह सैनी मास्टर इंद्रपाल सैनी अनिल सैनी, सैनी सभा के अध्यक्ष कल्याण सिंह सैनी निजामतपुरा, साहब सिंह सैनी डॉक्टर शिवराज सैनी ऋषि पाल सैनी, अमर सिंह सैनी छैमेंद्र सैनी अतुल कुमार सैनी सुमन सैनी सूरजमल सैनी सुनीता सैनी सोना सैनी रीना सैनी देवेंद्र सैनी नवोदित सम्राट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सूरजमल सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।