Dr B R Ambedkar A Timeless Personality Celebrated in Bijnor शिक्षित बनो, संगठित रहो, अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करो, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDr B R Ambedkar A Timeless Personality Celebrated in Bijnor

शिक्षित बनो, संगठित रहो, अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करो

Bijnor News - बिजनौर में विज्ञान भारती द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। वक्ताओं ने उनके जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षित बनो, संगठित रहो, अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करो

बिजनौर। विज्ञान भारती के तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र किरतपुर पर डॉ भीमराव आंबेडकर एक कालजयी व्यक्तित्व विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। शनिवार को गोष्ठी का शुभारंभ बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। प्रमोद कुमार, सत्यप्रकाश, पुष्पावती, रोशन लाल, सुमंत यादव, ऋषिपाल तथा सेवानिवृत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सियाराम ने डॉक्टर आंबेडकर के जीवन चरित्र तथा उनके जीवन की विभिन्न घटनाओं के माध्यम से उपस्थित वक्तागणों को शिक्षित बनो संगठित रहो अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करो का आह्वान किया। मुख्य वक्ता डॉक्टर हेमेंद्र कुमार ने बताया कि डॉ भीमराव आंबेडकर भारत मां के वह दुलारे सपूत थे जिसने देश को संविधान की सौगात दी।

अंत में सभी वक्ताओं को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान भारती किरतपुर के ब्लॉक संयोजक हरिमोहन अग्रवाल, शरद कुमार रवि, रश्मि अग्रवाल, अतुल कुमार भटनागर, रामावतार, सनी चौहान, राजीव कुमार दीपक सलूजा का भरपूर सहयोग रहा। गोष्ठी की अध्यक्षता मास्टर नौबहार सिंह तथा संचालन जिला संयोजक विज्ञान भारती गुलशन गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम में आनंदपाल सिंह, अरुण कुमार, संजीव कुमार ,दीपक सलूजा, अजहर जमाल, राजेंद्र सिंह, प्रतिभा रानी, चेतना,आशु, यशवीर, हरीश कुमार, विनीत, तारावती, मनोज कुमार, अमिताभ, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।