परीक्षाफल देख छात्र छात्राओं के चेहरे खिले
Bijnor News - धामपुर के दुर्गा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। टॉपर्स को अंक पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने मेधावियों को...

धामपुर। दुर्गा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा पर परिणाम घोषित किया। टॉपर्स को अंक पत्र वह प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक कुंवर आशीष राजपूत, प्रशासक राकेश चमोली, प्रधानाचार्य महविश पंजेतन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मेधावियों ने नर्सरी में गुंजन रानी, एलकेजी में प्रबल सिंह, यूकेजी में अरीशा, फर्स्ट क्लास में हंसिका सैनी, सेकंड क्लास में मोहम्मद लरीब खान, थर्ड क्लास में जैबा, फोर्थ क्लास में रुद्रांश, फिफ्थ क्लास में मनीष पाल, सिक्स क्लास में सुमैया, सेवंथ क्लास में देवांश, 8 क्लास में संयम वशिष्ठ, नाइंथ क्लास में हुमैरा अंसारी, इलेवंथ साइंस में कायनात जैदी, 11th कॉमर्स में नाज फातिमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।