बिजनौर:आग से जलकर लकवाग्रस्त बुजुर्ग दंपति की मौत
Bijnor News - गांव कुंजैटा में एक बुजुर्ग दंपति, महावीर सिंह और उनकी पत्नी ओमी देवी, की आग लगने से जलकर मौत हो गई। लकवाग्रस्त होने के कारण उनकी आवाज नहीं निकल पाई। रात में बीड़ी पीते समय माचिस की चिंगारी से बिस्तर...

थाना क्षेत्र के गांव कुंजैटा में मकान के ऊपरी कमरे में रह रहे बुजुर्ग दंपति की जलकर मौत हो गई। परिजनों की माने तो लकवा ग्रस्त होने के कारण दोनों की चीखे भी नहीं निकल सकी। सुबह धुआं उठता देख घटना का पता चला। गांव कुजैटा निवासी महावीर सिंह 80 वर्ष अपनी पत्नी ओमी देवी 75 वर्ष के साथ मकान की छत पर बने कमरे में रहते थे। परिवार के अन्य सदस्य नीचे मकान में रहते है। बुजुर्ग दंपत्ति पैरालिसिस की बीमारी से पीड़ित थे। रात्रि में किसी समय महावीर सिंह द्वारा बीड़ी पीने के दौरान माचिस से निकली चिंगारी से बिस्तर में आग लगने से दंपति की जलकर मौत होना माना जा रहा है।
लकवाग्रस्त होने की वजह से दंपति की आवाज ही नहीं निकल पाई परिजनों का कहना है कि दोनों बुजुर्ग होने के साथ साथ लकवाग्रस्त थे जिस कारण आग लगने के बाद उनकी आवाज नहीं निकल पाई और नीचे के मकान में होने के कारण परिजनों को आग लगने की जानकारी नहीं हो पाई।घटना की जानकारी सुबह होने पर लगी पड़ोसियों ने मकान से धुआं उठता देख परिवार के सदस्यों को जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी। परिजन आग लगने से मौत होना मानकर अंतिम परीक्षण नहीं कराना चाहते थे किंतु पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।