जानकारी के अभाव में बुजुर्गों के नहीं बन पा रहे आयुष्मान कार्ड
Bijnor News - 70 साल पार के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाने में पिछड़ रहे हैं। सरकार ने सभी 70 पार के बुजुर्गों के लिए गोल्डन कार्ड बनाने की स्वीकृति दी थी, परंतु अभी तक केवल 18 हजार बुजुर्गों ने कार्ड बनवाए हैं।...

जानकारी के अभाव में 70 साल पार के बुजुर्ग आयुष्मान कार्ड बनवाने में पिछड़ रहे हैं। करीब पांच माह पूर्व सरकार ने सभी 70 पार के बुजुर्गों के गोल्डन कार्ड बनाने की स्वीकृति दे दी थी। जिले में अनुमानित एक लाख से अधिक इस आयु वर्ग के बुजुर्ग होने पर भी अभी तक मात्र 18 हजार ने ही आयुष्मान कार्ड बनवाएं हैं। सरकार की मंशा है, कि 70 पार के सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनें, ताकि उनका 5 लाख तक का इलाज मुफ्त हो सके तथा लाचार बुजुर्गों को इसके लिए किसी का मुंह न तकना पड़े। आयुष्मान कार्ड बनने से 70 या इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्ग 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के पात्र हो जाते हैं। विभागीय अफसरो के मुताबिक इस आयुवर्ग के व्यक्ति के महज आधार कार्ड लेकर पहुंचने पर हाथों-हाथ आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा है।
ऑनलाइन आयुष्मान ऐप डाउनलोड करके खुद भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक भी खूब किया जा रहा है। इसके बावजूद कार्ड बनवाने में बुजुर्गों की बेरुखी नजर आ रही है। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इस उम्र के बुजुर्गों की संख्या करीब एक लाख से अधिक होने पर भी अभी तक इनके करीब 18 हजार ही आयुष्मान कार्ड बने हैं।
वर्जन
ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी का अभाव 70 पार के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड कम बनने की वजह लगता है। जागरूक किया जा रहा है। आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से भी जानकारी दिला रहे हैं। - डा. आरपी विश्वकर्मा, डिप्टी सीएमओ/नोडल अफसर आयुष्मान भारत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।