Electrical Department s Negligence Poses Danger Deteriorating Poles and Wires हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के खंभे, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsElectrical Department s Negligence Poses Danger Deteriorating Poles and Wires

हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के खंभे

Bijnor News - विद्युत विभाग की लापरवाही से नजीबाबाद के कई मोहल्लों में लोहे के खंभे जर्जर हो चुके हैं। खंभों पर लटके तारों में उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है। निवासी मनोज शर्मा ने इस जनहित की समस्या को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 21 April 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के खंभे

विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी हादसों का सबक बन सकती है। क्षेत्र के अधिकांश खंभे जर्जर और नीचे से गल चुके हैं तो कुछ तारों के बोझ से झुक गए हैं। खंभे कब गिर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। बावजूद इसके विभागीयअधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। नजीबाबादके कई मौहल्लों में लगे लोहे के खंभे नीचे से गल गये हैं या नीचे खोखले हो गए हैं, इन खंभों पर लटके तारों में होकर उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है। लोहे के खंभों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। यह गले हुए खंभे कब गिर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। बावजूद इसके विभागीयअधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं । शिकायत के बाद व्यवस्था में सुधार की जगह जुगाड़ कर काम को पूरा कर लिया जा रहा है। विभाग ने कई स्थानों पर तो गले खंभों को गिरने से बचाने के लिए गले व झुके खंभों के पास में लोहे का पाइप लगाकर उसे गले खंभे के साथ बांध दिया। वही नगर के आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने इस जनहित की समस्या को देखते हुए शासन और संबंधित विभाग के उच्चअधिकारियों को इन विधुत पोल के संबंध मेंअवगत कराया है। और इनकी दशा सुधारने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।