हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के खंभे
Bijnor News - विद्युत विभाग की लापरवाही से नजीबाबाद के कई मोहल्लों में लोहे के खंभे जर्जर हो चुके हैं। खंभों पर लटके तारों में उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है। निवासी मनोज शर्मा ने इस जनहित की समस्या को...

विद्युत विभाग की लापरवाही कभी भी हादसों का सबक बन सकती है। क्षेत्र के अधिकांश खंभे जर्जर और नीचे से गल चुके हैं तो कुछ तारों के बोझ से झुक गए हैं। खंभे कब गिर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। बावजूद इसके विभागीयअधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं। नजीबाबादके कई मौहल्लों में लगे लोहे के खंभे नीचे से गल गये हैं या नीचे खोखले हो गए हैं, इन खंभों पर लटके तारों में होकर उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है। लोहे के खंभों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। यह गले हुए खंभे कब गिर जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है। बावजूद इसके विभागीयअधिकारी इससे अंजान बने हुए हैं । शिकायत के बाद व्यवस्था में सुधार की जगह जुगाड़ कर काम को पूरा कर लिया जा रहा है। विभाग ने कई स्थानों पर तो गले खंभों को गिरने से बचाने के लिए गले व झुके खंभों के पास में लोहे का पाइप लगाकर उसे गले खंभे के साथ बांध दिया। वही नगर के आदर्श नगर निवासी मनोज शर्मा ने इस जनहित की समस्या को देखते हुए शासन और संबंधित विभाग के उच्चअधिकारियों को इन विधुत पोल के संबंध मेंअवगत कराया है। और इनकी दशा सुधारने की मांग उठाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।