किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
Bijnor News - चांदपुर में राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में किसानों की समस्याओं पर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया, जिसमें गुलदारों से सुरक्षा, आवारा पशुओं से निजात, और अन्य मुद्दों का...

चांदपुर में राष्ट्रीय किसान यूनियन की मासिक बैठक तहसील प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एसडीएम नितिन तेवतिया को सौंपा। ज्ञापन में कहा की जिले को गुलदार मुक्त किया जाए, गुलदार अब तक लगभग 50 किसानों की जान ले चुका है। इसका कोई स्थाई प्रबंध किया जाए, आवारा पशुओं से निजात दिलाई जाए, बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर में लगाए जाएं, चांदपुर खादर क्षेत्र में तट बांध बनाया जाए। इन सभी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। अध्यक्षता वीरेन्द्र तोमर व संचालन विनीत चिकारा ने किया। बैठक में अर्जुन सिंह ,जगराम सिंह,लोकेश कुमार ,अनिल सिंह, सुरेश सिंह, रजत मलिक ,अनुज चौधरी,संजीव तोमर, नावेद अरशद, अंकुर कुमार, सचिन तोमर, सुमित कुमार, अंकित कुमार,मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।