Cab Robbery in Kasganj Thieves Assault Driver and Escape with Cash and Vehicle सवारी बनकर दिल्ली से बुक कराकर लाए लुटेरों ने कार, नकदी लूटी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCab Robbery in Kasganj Thieves Assault Driver and Escape with Cash and Vehicle

सवारी बनकर दिल्ली से बुक कराकर लाए लुटेरों ने कार, नकदी लूटी

Etah News - कासगंज में लुटेरों ने कैब बुक कर चालक की पिटाई करते हुए नकदी और कार लूट ली। चालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया। लुटेरे कार छोड़कर भाग गए और पुलिस ने लूट की कार बरामद कर ली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 28 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
सवारी बनकर दिल्ली से बुक कराकर लाए लुटेरों ने कार, नकदी लूटी

सवारी बनकर लुटेरों ने कार बुक की और रास्ते में चालक की पिटाई करते हुए कार, नकदी लूट ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार का पीछा किया। लुटेरे कार छोड़कर भाग गए। कार को पुलिस थाने ले आई है। मामले में तहरीर दी गई। कासगंज और अलीगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझी है। फिरोजाबाद के गांव फफोतू हाल निवासी दिल्ली के गांव रासगांवा निवासी मनोज कुमार पुत्र करन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिल्ली में कैब चलाते हैं। सोमवार की रात को दिल्ली के नरेला से तीन लुटेरों ने कासगंज जाने के लिए कैब बुक कराई थी।

रात भर वह कार चलाते रहे। कार कासगंज के दरियाबगंज रोड पर पहुंची। सवारी बनकर बैठे लुटेरों ने कार रूकवाने लगे और हमला कर दिया। हमला करते हुए चार हजार रूपये, दो मोबाइल, कार लूट ले गए। कार में डालकर घुमाते रहे। किसी तरह छूटकर भागा और दरियागंज पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कार में लगे जीपीएस को बंद कर दिया। लूट की सूचना पुलिस ने तत्काल वायरलेस सेट पर आसपास के थानों में भी कर दी। लूट की जानकारी मिलते ही अलीगंज पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पीछे आते देख लुटेरे कार छोड़कर भाग गए। अलीगंज थाना पुलिस ने लूटी हुई कार को बरामद कर लिया। लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। थानाप्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि घटना कासगंज जिले की है। वायरलेस सेट पर कार लूट जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद लुटेरों का पीछा किया गया। कायमगंज रोड पर पांचाली ढाबा के पास लुटेरे कार छोड़कर फरार हो गए। कार को बरामद कर लिया है। लुटेरों की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि कासगंज, अलीगंज पुलिस सीमा विवाद में उलझ गई है। घटनास्थल तय नहीं हो रहा है। इसके चलते अभी तक एफआईआर भी दर्ज नहीं हुई है। जानकारी पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है। मुकदमा थाना अलीगंज पर दर्ज किया जा रहा है। सुधांशू शेखर, सीओ अलीगंज जलभराव के चलते नाले मे गिरा सांड़, मरा अलीगंज। एक दिन पूर्व हुई बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। इसमें एक सांड काल के गाल मे समां गया। नगर पालिका ने जेसीबी की मदद से सांड को बाहर निकाला गया। अलीगंज के मोहल्ला काजी स्थित बाजार में गड्डे है। इसमें बारिश का पानी भर गया। पानी से भरे गड्ढे में सांड़ गया। पानी से बाहर नहीं निकल पाया और सांड मर गया। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद को सूचना दी। पालिका की टीम पहुंची और जेसीबी की मदद से सांड़ को बाहर निकाला। पालिका कर्मियों ने मृत सांड को गड्डा खुदवाकर दफनाया है। ईओ कृष्णाकांत सरल ने बताया की टेंडर पास हो गया है जल्द ही सफाई कराई जाएगी। मृत सांड़ को निकलवाकर दफनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।