कुत्तो के हमले में किशोर घायल
Shamli News - जालालाबाद कस्बे में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को एक किशोर पर कुत्तों ने हमला किया, जिससे वह घायल हो गया। यह घटना इस सप्ताह में आवारा कुत्तों के हमले की तीसरी घटना है। स्थानीय नगर...

आवारा कुत्तो का आतंक कस्बे मे बढता ही जा रहा है। मंगलवार को गली मौहल्ले मे झुण्ड बनाकर घूम रहे कुत्तो ने बाजार मे सामान लेने जा रहे एक किशोर को अपना निशाना बनाते हुए उस पर पीछे से हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गये । मौसम की गर्मी कुत्तो को किस कदर हिंसक बना रही है इसका उदाहरण जललाबाद के अलग लग गली मुहल्लो मे देखने को मिल रहा है। मंगलवार को भी एसी ही घटना देखने को मिली जहां मौहल्ला आर्यनगर मे जैन मन्दिर के निकट कुत्तो ने आर्यनगर निवासी मौहम्मद सोनू के 13 वर्शीय बेटे अरमान पर उस समय पीछे से हमला कर दिया ज बवह घर से सामान लेने के लिए बाजार जा रहा था।
एकाएक हमले मे उसे बचने का मौका तक नही मिला तब त कवह सभलता तब तक किशोर के हिप्स पर दो जगह कुत्ता अपने दांत गडा चुका था वही गुजर रहे लोगो ने दौडकर किशोर को कुत्तो से बचाया । परिजन तुरन्त ही उसे लेकर थानाभवन सी एच सी पहुचे व उसका उपचार कराया एक सप्ताह के भ्ज्ञीतर बच्चो पर आवारा कुत्तो के हमले की यह तीसरी घटना है इसके अतिरिक्त लगातार दर्जनो घटनाये हो चुकी है परन्तु नगर पंचायत जालालाबाद जिस पर इस तरह की समस्याओ से निजात दिलाने की जिम्मेदारी बनती है वह इस और कोई कदम नही उठा रही है सभासद राकेश शर्मा का कहना है कि बोर्ड की बैठक मे यह मुददा कई बार उठा परन्तु जिम्मेदार इस जिम्मेदारी से बच रहे है । आर्यनगर मे ही 3 साल की बच्ची जुबी पर कुत्तो के जानलेवा हमले के बाद चर्चा चली परन्तु चार दिन मे ही बंद हो गई अब फिर से किशोर पर हमला हुआ परन्तु कोई कुछ करने को तैयार नही है। लगातार घटनाओ से नही लिया सबक। जिम्मेदार बने लापरवाह। कस्बे मे एक सप्ताह मे आवारा कुत्तो के हमले की तीसरी घटना। चार दिन पूर्व तीन साल की बच्ची के सिर को जबडे दबाकर ले गया था खुखार कुत्ता। उससे पहले प्राइमरी स्कूल के बच्चे पर हमला कर चुके है खंखार हो चुके कुत्ते। जिसकी हालत अभी भी गंभीर मंगलवार को आर्यनगर मे ही किशोर पर हमला कुत्तो के हमले से जुडी घटना मे युवक की मौत के बाद जनपद शामली के कांधला कस्बे मे लापरवाही मे ई ओ पर लग चुका लाखो रूप्ये जुर्माना।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।