कथा व्यास नितेंद्र कृष्णा द्वारा बताया गया भरत राम मिलाप प्रसंग
Hathras News - कथा व्यास नितेंद्र कृष्णा द्वारा बताया गया भरत राम मिलाप प्रसंगकथा व्यास नितेंद्र कृष्णा द्वारा बताया गया भरत राम मिलाप प्रसंगकथा व्यास नितेंद्र कृष्ण

फ़ोटो- 44- कथा व्यास नितेंद्र कृष्णा का स्वागत करते हुए कैलाश ठेनुआ एवं युवा नेता साकेत चौधरी कथा व्यास नितेंद्र कृष्णा द्वारा बताया गया भरत राम मिलाप प्रसंग सादाबाद|कस्बा में सलेमपुर रोड स्थित भागीरथी धाम कॉलोनी में चल रही श्रीराम कथा के पांचवें दिन कथा व्यास नितेंद्र कृष्णा जी ने अपने मुखारविंद से दशरथ स्वर्गवास और भरत राम मिलाप का वर्णन किया दूर दराज से आए काफी संख्या में श्रोतागण मौजूद रहे इसी बीच पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष कैलाश ठेनुआ, युवा नेता साकेत चौधरी व भोला मेंबर ने कथा व्यास जी का स्वागत किया इसी तरह परीक्षित कृष्ण गोपाल मास्टर व श्रीमती विमलेश चौधरी और यज्ञपती मनोज शर्मा व चंचल शर्मा का भी फूल माला पगड़ी पहनकर और तस्वीर भेंट कर सम्मान किया इस दौरान साथ में रहे रमेश चंद्र प्रधान संजय यादव अजय मास्टर दिनेश फौजी चंदन डॉक्टर अमित लेखपाल हेमंत मास्टर शिवांश व समस्त कॉलोनी वाशी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।