Power Crisis in Pakri Sewar Village Due to Fallen Tree Branch on 33kV Line हाई टेंशन लाइन पर गिरी डाल, लोग रातभर बिजली को तरसे, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsPower Crisis in Pakri Sewar Village Due to Fallen Tree Branch on 33kV Line

हाई टेंशन लाइन पर गिरी डाल, लोग रातभर बिजली को तरसे

Gangapar News - पकरी सेवार गांव में 33 हजार की लाइन पर पेड़ की डाल गिरने से रातभर बिजली संकट रहा। सुबह कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति की गई, लेकिन फिर नई लाइन डालने की प्रक्रिया शुरू की गई। गांव के लोगों ने बिजली कटौती...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 28 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
हाई टेंशन लाइन पर गिरी डाल, लोग रातभर बिजली को तरसे

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। 33 हजार की लाइन पर पेड़ की डाल गिर जाने से सोमवार की रातभर पकरी सेवार गांव में बिजली का संकट रहा, मंगलवार को सुबह लगभग आधे घंटे तक बिजली आपूर्ति करने के बाद विभाग 33 हजार की नई लाइन डलवाने में जुट गया, जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोग चौबिस घंटे परेशान रहे। उपखंड अधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र ने बताया कि सोमवार की रात पकरी सेवार पंप तक जाने वाली हाई टेंशन की लाइन पर कैथा के पेड़ की डाल गिर गई थी, जिससे तार टूट गया। सुबह जानकारी मिली तो टूटे तार को ठीक करवानें के बाद कुछ देर के लिए लाइन चालू करवा दी गई, इसके बाद मेजारोड के बड़े बिजली घर से उपकेन्द्र शुक्लपुर को जाने वाली 33 हजार की लाइन ठीक कराने के लिए शट डाउन लेना पड़ा है, शाम छ बजे के बाद लाइट मिल जाएगी।

पकरी सेवार गांव के लोगों का कहना है कि बिजौरा उपकेंद्र से पकरी सेवार गांव को जाने वाली लाइन का तार अक्सर टूट कर गिरता रहता है। करोड़ों रुपये मरम्मत के नाम पर खर्च होने के बाद लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।